कौशाम्बी में प्रेम का अनोखा अंत,पहले लिव इन में रखा,फिर शादी में अवरोध बनने लगी तो हत्या कर शव को यमुना में फेंका,आरोपी प्रेमी अरेस्ट,महिला के शव की तलाश जारी

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में प्रेम का अनोखा अंत,पहले लिव इन में रखा,फिर शादी में अवरोध बनने लगी तो हत्या कर शव को यमुना में फेंका,आरोपी प्रेमी अरेस्ट,महिला के शव की तलाश जारी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में शादी में अवरोध बन रही प्रेमिका को उसके प्रेमी ने ही हत्या कर शव को यमुना में फेंककर ठिकाने लगा दिया,मोबाइल की कॉल रिकॉर्डिंग से मामले का खुलासा हुआ और आरोपी को अरेस्ट कर लिया।एसपी ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया है।

मामला मोहब्बतपुर पैंसा थाना क्षेत्र का है जहा की एक महिला अनीता का पति मुंबई में रहकर काम करता है,वही इस दौरान महिला का उसके पड़ोस के गांव के एक युवक भूप सिंह के साथ संबंध बन गए,जिसके बाद भूप सिंह ने अनीता को फतेहपुर जनपद के खागा में एक कमरा किराए पर लेकर उसे पत्नी की तरह रखता था,इसी बीच में भूप सिंह के शादी तय होने लगी,तो भूप सिंह ने अनीता को दिसंबर 2024 में गायब कर दिया।

इस बीच भूप सिंह ने अपनी मां को गायब कर वरिष्ठ पत्रकार रामबदन भार्गव समेत कई पर अपहरण का फर्जी मामला दर्ज करा दिया,मामला आगे बढ़ा तो पुलिस ने भूप सिंह की मोबाइल की वायरल रिकॉर्डिंग के माध्यम से पता किया और आरोपी भूप सिंह को अरेस्ट कर लिया।पुलिस की पूछताछ में आरोपी भूप सिंह ने बताया कि उसकी शादी तय हो रही थी,और अनीता शादी का दबाव बनाने लगी जिसके बाद उसकी शादी में अवरोध उत्पन्न होने लगा तो उसने अनीता को ही शराब पिलाकर हत्या कर दिया और उसे यमुना नदी में फेंक दिया।

एसपी राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा करते हुए कहा कि अपनी प्रेमिका की हत्या कर उसे यमुना में फेंक दिया है,मामला 6 महीने से अधिक पुराना है ,जिसके बाद अब महिला के शव की तलाश की जानकारी यमुना के तराई क्षेत्र में की जाएगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor