कौशाम्बी,
तलाक को लेकर बवाल: कन्या पक्ष ने वर पक्ष पर बरसाईं लाठियां,लाठियां और बेल्ट से मारपीट का वीडियो वायरल,
यूपी के कौशाम्बी जिले के मंझनपुर ब्लाक परिसर में बुधवार को तलाक के विवाद ने बड़ा बवाल हो गया। परिवार न्यायालय में तलाक के लिए पहुंचे दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई, फिर बात इतनी बढ़ गई कि कन्या पक्ष के दर्जनों लोगों ने लाठी-डंडों और बेल्ट से लैस होकर बार पक्ष पर हमला बोल दिया। ब्लाक परिसर में अचानक हुए इस बवाल से वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए। दबंगई दिखाते हुए कन्या पक्ष के लोगों ने वर पक्ष के कई लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस दौरान कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
बवाल की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है और हमलावरों की पहचान की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सार्वजनिक स्थल पर इस तरह की गुंडागर्दी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी चल रही है।