कौशाम्बी,
गंगा नहाने गया मासूम गहरे पानी में डूबा,पुलिस और गोताखोर खोजने में जुटे,
यूपी के कौशाम्बी जिले में दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने गया 12 साल का बच्चा नहाने के दौरान गहरे पानी में चला गया,साथ के दोस्तों को पता चला तो कोहराम मच गया, गंगा में बच्चे के डूबने की सूचना पुलिस को दी गई,सूचना पर पहुंची कोखराज थाना पुलिस और डायल 112 पुलिस स्थानीय गोताखोरों के साथ खोजने m जुटी हुई है।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के संदीपन घाट की है जहा भरवारी कस्बे का निखिल कुमार गुप्ता उम्र लगभग 12 वर्ष पुत्र जनता गुप्ता दोस्तो के साथ गंगा नहाने गया था,गंगा में नहाते समय वह पानी की धार में बह जाने के कारण डूब गया,लोगो की सूचना पर स्थानीय पुलिस तलाश में जुटी हुई है।वही सूचना पर परिजन भी रोते बिलखते पहुंच गए है।