कौशाम्बी,
कौशाम्बी जिले में मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर का 17,18 एवं 19 जुलाई को होगा आयोजन,उपभोक्ता सुधरवा सकते है अपने बिल,
प्रबन्ध निदेशक,पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लि. के निर्देशानुसार 17, 18 एवं 19 जुलाई 2025 को मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर का आयोजन कार्यालय अधिशासी अभियन्ता, विद्युत,चायल में आयोजित किया गया जायेगा।
अधिशासी अभियन्ता विद्युत,चायल राम हरी ने देते हुए बताया कि शिविर सम्बन्धी जानकारी के लिए अधिशासी अभियन्ता,चायल : 9532247224 पर संपर्क कर सकते है। इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारी,विद्युत चायल 9140375548 एवं उपखण्ड अधिकारी उपखण्ड-सरांय अकिल 9450963689 व उपखण्ड अधिकारी,उपखण्ड-चायल : 9450963688 पर भी संपर्क कर सकते है।
अधिशासी अभियन्ता विद्युत,चायल ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य बिजली बिल से परेशान उपभोक्ताओं को सही बिल उपलब्ध कराना है। शत-प्रतिशत शिकायतों का कैम्प स्थल पर 1912 में पंजीकरण कराकर समाधान किया जायेगा। मौके पर बिल संशोधन या अधिकतम 07 दिवस के अन्दर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कैम्प का समय 10 बजे से 05 बजे तक है। शिविर में नये संयोजन,भार वृद्धि,खराब मीटर बदलने, बिल संशोधन,विधा परिवर्तन,बिजली चोरी-राजस्व निर्धारण एवं बिल जमा आदि कार्य किया जायेगा।
अधिशासी अभियंता विद्युत,चायल ने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि समस्त उपभोक्ता शिविर/कार्यालय में पहुंचकर विद्युत बिल सम्बन्धी शिकायतों का समाधान कराकर शिविर को सफल बनायें।