गौकशी करने जा रहे युवकों को ग्रामीणों ने दौड़ाया,एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा,दो अन्य हुए फरार,पुलिस जांच में जुटी

कौशाम्बी,

गौकशी करने जा रहे युवकों को ग्रामीणों ने दौड़ाया,एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा,दो अन्य हुए फरार,पुलिस जांच में जुटी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में गौकशी करने जा रहे युवकों को ग्रामीणों ने दौड़ा लिया,एक युवक को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया जबकि दो अन्य लोग फरार हो गए,मामले की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी,सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है।

मामला संदीपन घाट थाना क्षेत्र के गनसरी गांव का है जहा गौकशी करने की तैयारी में जुट हुए युवकों ने कई पशुओं को एकत्रित किया था,भोर का समय होने के चलते ग्रामीण शौच के लिए उधर गए तो उन्होंने पशु को देखा तो युवकों को दौड़ा लिया,ग्रामीणों के दौड़ाने पर दो युवक फरार हो गए जबकि एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया,पकड़ा गया युवक गनसरी गांव का रहने वाला मोहम्मद मुस्लिम उर्फ फुलजार को बताया जा रहा है।बताया जा रहा है कि पूर्व में भी इसके ऊपर गौकशी का मुकदमा संदीपन घाट थाने में दर्ज है।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor