मंदिरों से घंटे चुराने वाले बदमाशो के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़,एक बदमाश के पैर में लगी गोली,घायल समेत दो अरेस्ट

कौशाम्बी,

मंदिरों से घंटे चुराने वाले बदमाशो के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़,एक बदमाश के पैर में लगी गोली,घायल समेत दो अरेस्ट,

यूपी के कौशाम्बी जिले में मंदिरों से घंटे चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय बदमाशों और पिपरी थाना पुलिस के बीच शुक्रवार की सुबह मुठभेड़ हुई है,मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है,जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा।जिसे बाद में पकड़ लिया गया।पकड़े गए बदमाश के कब्जे से पुलिस ने 2 तमंचा, कारतूस, चोरी किए गए 12 घण्टे भी बरामद किए है।

पिपरी थाना क्षेत्र में भैरव बाबा मंदिर से बदमाशों ने पीतल के कई कुंतल के घंटे की चोरी की थी,पुलिस बदमाशों की कई दिनों से तलाश कर रही थी,पुलिस को सूचना मिली कि दुर्गापुर गाँव के बाहर भैरो बाबा मंदिर पर दो संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल से दिखाई दिए हैं जो कुछ दिन पहले भैरो बाबा मंदिर से कई घंटो को काटकर चुरा ले गये थे, सूचना पर चौकी इंचार्ज लोधौर तत्काल पहुंचे, दूर से आती गाड़ी की रोशनी को देख कर दोनों बदमाश तुरंत अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर तेजी से भागने लगे, चौकी इंचार्ज ने चेतावनी देकर टॉर्च की रोशनी में रोकने का प्रयास किया,परंतु पीछे बैठा हुआ मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने जान से मारने की नीयत से उनके ऊपर फायर कर दिया और वहां से भागने लगे।

चौकी इंचार्ज लोधौर ने तत्काल थानाध्यक्ष पिपरी को अवगत कराया कि दो बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार बूंदा बरेठी नहर मार्ग पर भाग रहे हैं। मैं उनका पीछा कर रहा हूं आप सामने से उनको घेर कर पकड़ने प्रयास करें तत्काल इस सूचना पर पुलिस टीम बूंदा बरेठी नहर वाली रोड पर तेजी से पहुचे की तभी सामने से आ रही मोटरसाइकिल की रोशनी दिखाई दी, पुलिस टीम द्वारा उनको रोकने का प्रयास किया गया परंतु वह अपनी मोटरसाइकिल को वापस मोड़कर भागने की फिराक में थे की तभी लड़खड़ा कर दोनों मोटर साइकिल सवार बदमाश जमीन पर गिर गए एवं उठकर तेजी से कच्चे रास्ते से होते हुए बैर की बाग एवं झुरमुटों में पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने लगे, तत्पश्चात् पुलिस टीम ने भागते हुए बदमाशों को ऊंची आवाज में ललकारते हुए आत्मसमर्पण हेतु कड़ी चेतावनी दी, परंतु उनके द्वारा दुस्साहस का परिचय देते हुए पुलिस पार्टी पर पुनः फायर किया गया, तत्पश्चात् पुलिस टीम ने अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश को गोली लग गई एवं दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।

घायल बदमाश से उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम अरविंद कुमार बिन्द पुत्र प्रवेश निवासी जिगना गौसीपुर थाना जिगना जनपद मिर्जापुर उम्र 25 वर्ष बता रहा है। दूसरे भागे हुए बदमाश को पकड़ने हेतु तत्काल मौके पर मौजूद पर्याप्त पुलिस बल के द्वारा कॉम्बिंग की गई एवं दूसरे बदमाश को भी पकड़ लिया गया, पूछताछ में उसने अपना नाम अयोध्या प्रसाद पुत्र स्वर्गीय जोखन प्रसाद निवासी बघेड़ा कला थाना जिगना जनपद मिर्जापुर उम्र 34 वर्ष बताया, पुलिस मुठभेड़ में घायल अभियुक्त अरविन्द उपरोक्त को तत्काल आवश्यक चिकित्सीय सहायता हेतु जिला अस्पताल मंझनपुर भेजा गया, पकड़े गए बदमाश के कब्जे से पुलिस ने 2 तमंचा, कारतूस, चोरी किए गए 12 घण्टे भी बरामद किए गए है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor