युवती की मौत का पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा, युवती को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित वाले सगे भाई समेत तीन को अरेस्ट कर भेजा जेल

कौशाम्बी,

युवती की मौत का पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा, युवती को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित वाले सगे भाई समेत तीन को अरेस्ट कर भेजा जेल,

यूपी के कौशाम्बी जिले में एक 18 वर्षीय युवती की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने रविवार को सनसनीखेज खुलासा किया है। युवती को आत्महत्या के लिए उसे प्रताड़ित करने के आरोप में पुलिस ने उसके सगे भाई रोहित और उसके दो दोस्तों को अरेस्ट कर लिया है।

घटना के संबंध में मृतक युवती के छोटे भाई राहुल ने थाना मंझनपुर में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसकी बहन मोनी देवी के साथ उसके बड़े भाई रोहित, उसके दोस्त मनोज पुत्र स्व. वैद्यनाथ और शिवेंद्र उर्फ पिंटू पुत्र संतोष सिंह ने मारपीट की थी। इस घटना से आहत होकर उसकी बहन मोनी देवी ने एक अगस्त की शाम को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी राजेश कुमार के निर्देश पर मंझनपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रविवार को आरोपितों को ग्राम हिसामपुर में मुकेश चौरसिया के भट्टे के पास से अरेस्ट कर लिया। अरेस्ट किए गए आरोपियों में मृतका का सगा भाई रोहित (28),उसके दोस्त मनोज (27) और पिंटू (30) शामिल हैं। तीनों को थाने लाकर पूछताछ के बाद विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इस सनसनीखेज प्रकरण की जानकारी रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी राजेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि मामला गंभीर प्रवृत्ति का था, जिसमें आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की गई।पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस की सक्रियता और तेज कार्रवाई की ग्रामीणों द्वारा सराहना की जा रही है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor