कौशाम्बी,
आकांक्षात्मक ब्लॉक मंझनपुर ने चिकित्सा एवं पोषण में यूपी में प्राप्त किया तृतीय स्थान,सरकार ने 50 लाख रुपए की प्रोत्साहन धनराशि की आवंटित,और बेहतर करने के लिए व्यय की जाएंगी धनराशि,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी के कुशल मार्गनिर्देशन में जनपद के आकांक्षात्मक ब्लॉक मंझनपुर ने माह मार्च,2024 से मार्च,2025 के मध्य वार्षिक डेल्टा रैंकिंग में चिकित्सा एवं पोषण में प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
प्रदेश सरकार द्वारा इस उपलब्धि के लिए विकासखंड मंझनपुर को 50 लाख रुपए की प्रोत्साहन धनराशि आवंटित की गई है। इस धनराशि का उपयोग मंझनपुर ब्लॉक में चिकित्सा एवं पोषण और बेहतर करने के लिए व्यय किया जाएगा,जिससे आमजन को और बेहतर चिकित्सीय सुविधा एवं पोषण का लाभ मिलेगा।
डीएम मधुसूदन हुल्गी द्वारा आकांक्षात्मक ब्लॉक में विभिन्न विभागों की कुल 50 इंडिकेटर्स को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के लिए नियमित रूप से समीक्षा बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। डीएम द्वारा ग्रामवार नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। ये नोडल अधिकारी वी.एच.एस.एन.डी. सेशन एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों आदि का भ्रमण कर वहां की जाने वाली कार्यवाहियों/गतिविधियों को अपनी देखरेख में संपादित कराते है तथा लाभार्थियों को आवश्यक जानकारी प्रदान कर जागरूक भी करते है।
डीएम मधुसूदन हुल्गी ने कहा कि यह उपलब्धि सभी अधिकारियों की टीम वर्क का परिणाम है।