योगी की पुलिस से डरा दिखा अतीक का शार्प शूटर अब्दुल कवि,उगले अहम राज,अवैध असलहे,कारतूस बरामद

कौशाम्बी,

योगी की पुलिस से डरा दिखा अतीक का शार्प शूटर अब्दुल कवि,उगले अहम राज,अवैध असलहे,कारतूस बरामद,

यूपी के कौशाम्बी जिले में 36 घंटे की रिमांड पर कौशांबी ले गए अतीक अहमद के शार्प शूटर और राजू पाल हत्याकांड के आरोपी अब्दुल कवी ने पुलिस के सामने कई राज खोले हैं। उसके बताए स्थान से पुलिस ने अवैध पिस्टल और खोखा बरामद किया है। इसके बाद पुलिस अब्दुल कवि को लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गई।

सराय अकिल थाना पुलिस अतीक अहमद के शार्प शूटर अब्दुल कवि के 36 घंटे के कस्टडी रिमांड के दौरान जिले के कई स्थानों पर लेकर गई। कवि के पैतृक गांव भकन्दा में बताए गए स्थान एक ट्यूबवेल के पास से जमीन में गड़े एक 32 बोर की अवैध पिस्टल और 20 जिंदा कारतूस एक खाली खोखा 32 बोर का पुलिस ने बरामद किया है।

मृतक बाहुबली अतीक अहमद के शार्पशूटर अब्दुल कवी को जब सराय अकिल पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम जिले के कई अलग-अलग स्थानों पर मुकदमे से संबंधित अहम जानकारी के लिए तो उसके चेहरे पर पुलिस का डर साफ झलक रहा था, पुलिस सूत्रों की माने तो वह अपने बचने के लिए बार-बार पुलिस से कह रहा था कि अतीक अहमद का साथ उसने बहुत पहले छोड़ दिया था। पुलिस को उसने अपना वह हाथ भी दिखाया जिसमें राजू पाल हत्याकांड के समय गोली लगी थी। उसने बताया कि गोली लगने के बाद हड्डी पूरी तरीके से टूट गई थी। लेकिन मृतक बाहुबली अतीक अहमद ने उसको कहीं पर भी इलाज के लिए लेकर नहीं गया था। जिसकी वजह से उसका हाथ खराब हो गया।

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अब्दुल कवी की लाइसेंसी राइफल को भी बरामद करने का प्रयास किया गया है, जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने थाना सराय अकिल की रिपोर्ट पर अब्दुल कवी का लाइसेंस 10598 पर अंकित एनपीबी राइफल नां0- एबी 06-06317 को निरस्त कर दिया। इसके बावजूद उसके परिवार वालों ने अभी तक राइफल ना तो थाने में जमा कराया और ना ही किसी अधिकृत शास्त्र की दुकान पर जमा करा कर उसकी रसीद नहीं दिया।

अब्दुल कवी ने राइफल के बाबत बताया कि उसने अपनी राइफल अपने भाई अब्दुल वली, अब्दुल कादिर तथा अपने साथी अब्दुल सऊद उर्फ बचऊ और उसके भाई फैज निवासी लोहरा थाना संदीपन घाट को रखने के लिए दिया करता था। यही लोग मेरी राइफल के बारे में जानकारी रखते हैं। राइफल की बरामदगी नहीं होने पर थाना सराय अकिल पर गंभीर धाराओं में अब्दुल कवी और पूर्व ब्लाक प्रमुख अब्दुल सऊद समेत 5 लोगो पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor