चायल विधायक पूजा पाल पर अभद्र टिप्पणी से पाल समाज में आक्रोश,समर्थक की तहरीर पर उमेश यादव पर मामला दर्ज

कौशाम्बी,

चायल विधायक पूजा पाल पर अभद्र टिप्पणी से पाल समाज में आक्रोश,समर्थक की तहरीर पर उमेश यादव पर मामला दर्ज,

यूपी के कौशाम्बी जिले से चायल विधानसभा से समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है,जिसके बाद से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तमाम लोग तरह तरह की टिप्पणी कर रहे है,सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर उमेश यादव नामक यूजर ने विधायक पूजा पाल पर एक अभद्र एवं अश्लील टिप्पणी पोस्ट की है,जिससे पूजा पाल के समर्थक एवं पाल समाज में आक्रोश व्याप्त है।

पूजा पाल के समर्थक सन्तोष कुमार पाल पुत्र रामखेलावन पाल नि० शेखपुर रसूलपुर थाना चरवा चायल ने पिपरी थाना पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म X हैण्डल पर X हैण्डलर @Umesh Ya 2671582 द्वारा चायल विधायक पूजा पाल के ऊपर अभद्र एवं अशोभनीय टिप्पणी की गयी है, उमेश यादव के द्वारा की गयी अभद्र एवं अशोभनीय टिप्पणी से उनके समर्थक काफी आहत तथा आक्रोशित है। इससे विधायक पूजा पाल की सामाजिक एवं राजनैतिक क्षति हुई है। उमेश यादव द्वारा की गयी विधायक पूजा पाल के ऊपर अभद्र एवं अश्लील टिप्पणी एवं मान हानि तथा साइबर अपराध करने के खिलाफ अपराधिक मुकदमा उचित धाराओं में पंजीकृत करे।

पिपरी थाना पुलिस ने संतोष पाल की तहरीर पर X हैण्डलर @Umesh Ya 2671582 पर आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor