कौशाम्बी,
बिहार से राजस्थान जा रही बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में गिरी,मची चीख पुकार,एयरबैग खुलने से बचे बोलेरो सवार 8 लोग,चालक समेत सभी लोग मामूली घायल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में बिहार से राजस्थान जा रही बोलेरो के अनियंत्रित होकर नहर में चली गई, बोलेरो गाड़ी के नहर में गिरने से उसमें सवारों ने चीख पुकार मच गई,वही गनीमत रही कि एयरबैग खुल गया और बोलेरो सवार 8 लोग मामूली चोट के साथ बाल बाल बच गए,वही चालक सीट बेल्ट में फंसे होने के चलते घायल गया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी लोगों को बाहर निकलवाया और चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा,चालक बोला लगातार 24 घंटे से गाड़ी चला रहा था इसकी वजह से नींद आ गयी और गाड़ी नहर में चली गई।
घटना कौशाम्बी थाना क्षेत्र के डक शरीरा गाँव के पास की जहां बिहार से राजस्थान जा रही बोलेरो गाड़ी चालक को नींद लगने के चलते नहर में कूद गई, बोलेरों सवार सभी 8 लोगों को मामूली चोंट आई है, सीट बेल्ट लगा होने के चलते चालक घायल हो गया। पुलिस ने सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया । जहां सभी सुरक्षित है।
राजस्थान प्रदेश के बूंदा के रहने वाले बोलेरो चालक राजेश कुमार ने बताया कि वह राजस्थान से दो परिवार के आठ लोगों को लेकर बिहार आया था। वहां से रात को वापस लौटने के दौरान कौशाम्बी थाना क्षेत्र के डक शरीरा गाँव के पास एक पुलिया में उसकी बोलेरो नींद लगने की वजह से कूद गयी। जिसमें बोलेरो सवार दो पुरूष, दो महिला व 4 बच्चे एयरबैग खुलने की वजह से सुरक्षित बच गये। वहीं सीट बेल्ट लगाने की वजह से उसी में फंसे होने के चलते उसके सीने में स्टीयरिंग से चोट लग गयी है। चालक ने यह भी बताया कि वह बीते 24 घंटों से लगातार गाड़ी चला रहा था उसने बिल्कुल आराम नही किया। जिसकी वजह से उसे नींद आ गयी और दुर्घटना हो गयी।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया । जहां सभी सुरक्षित है।