कौशाम्बी,
पुलिस ने 61.5 किलो गांजा के साथ युवक को किया अरेस्ट,लगभग 16 लाख बताई जा रही गांजा की कीमत,
यूपी के कौशाम्बी जिले की मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने अवैध गांजा की तस्करी करने वाले एक युवक को अरेस्ट किया है,पुलिस ने गांजा तस्कर के पास से 61.5 किलो गांजा बरामद किया है,बरामद गांजा की कीमत लगभग 16 लाख रुपए बताई जा रही है।
मंझनपुर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि गौसपुर टिकरी गांव का राधेश्याम पाल गांजा की तस्करी करता है, उसके घर में काफी मात्रा में गांजा मौजूद है,सूचना के आधार पर सीओ मंझनपुर शिवांक सिंह के नेत्रत्व में थाना मंझनपुर पुलिट टीम ने राधेश्याम पाल पुत्र स्व० जयराम पाल को अरेस्ट किया है।
पुलिस को आरोपी के घर से 59 बण्डलों में 61 किलो 495 ग्राम गांजा बरामद हुआ है,बरामद गांजा की अनुमानित कीमत लगभग 16 लाख रू० बताई जा रही है। पुलिस ने लिखापढ़ी कर आरोपी को न्यायालय पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया।