कौशाम्बी,
सिराथू मार्केट करने के लिए निकली तीन चचेरी बहने अचानक हुई गायब,पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर खोज में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में एक गांव की रहने वाले तीन बहने सिराथू मार्केट करने आई और मां को ही चकमा देकर अचानक गायब हो गई, मां ने काफी देर तक इंतजार किया लेकिन तीनों बहने नहीं आई और अपना मोबाइल भी बंद कर लिया,महिला ने अपने घर पर इसकी जानकारी दी,घर वाले पहुंचे और पुलिस से अनहोनी की आशंका जताते हुए इस मामले की शिकायत की,परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तीन चचेरी बहनों की गुमशुदगी दर्ज कर ली और सर्विलांस की सहायता से उनकी खोज में जुट गई है।
मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू कस्बे का है जहा मोहब्बतपुर पैंसा थाना क्षेत्र के एक गांव की तीन चचेरी बहने जिनकी उम्र लगभग 20 से 22 वर्ष की है,जिनमें से एक युवती अपनी मां और परिवार की दो अन्य बहनों के साथ मार्केट करने और कपड़े खरीदने के लिए आई हुई थी,बताया जा आरा है कि मार्केट करने के दौरान उनमें से दो युवतियां लगातार मोबाइल पर किसी से बात भी कर रही थी,मार्केट करने के बाद तीनों ने पिज्जा लेकर आने की बात कहकर अपनी मां से दूर चली गई और अचानक से मोबाइल।बंद कर कही चली गई।
मां ने काफी देर तक इंतजार किया लेकिन कोई नहीं आया,जिसके बाद परिजनों को इसकी जानकारी दी,जानकारी के बाद सिराथू पहुंचे परिजनों ने काफी स्थानों पर तीनों की खोज की,लेकिन कोई नहीं मिला,जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना मोहब्बतपुर पैंसा थाना पुलिस को दी।
परिजनों की सूचना पर पुलिस ने तीन युवतियों के गुमशुदा होने की सूचना दर्ज कर लिया और उनके मोबाइल सर्विलांस पर लगाकर खोज में जुटी हुई है।