मत्स्य पालन के लिए मिले पट्टे के लिए कागज बनाने को पूरे रुपए नहीं मिलने पर लेखपाल ने नहीं किया काम,रुपए मांगे वापस तो तहसील में ही शुरू कर दी मारपीट,पीड़ित ने एसपी से की शिकायत

कौशाम्बी,

मत्स्य पालन के लिए मिले पट्टे के लिए कागज बनाने को पूरे रुपए नहीं मिलने पर लेखपाल ने नहीं किया काम,रुपए मांगे वापस तो तहसील में ही शुरू कर दी मारपीट,पीड़ित ने एसपी से की शिकायत,

यूपी के कौशाम्बी जिले के सिराथू तहसील परिसर में मंगलवार को एक युवक ने अपने पिता को पीटने का आरोप लेखपालों पर लगाया है।आरोप है कि मत्स्य पालन के लिए मिले पट्टे के लिए कागज बनाने को पूरे रुपए नहीं मिलने पर लेखपाल ने काम नहीं किया,जब लेखपाल से रुपए वापस मांगे तो लेखपाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर तहसील में ही वी बाद शुरू कर दिया,बात आगे बढ़ी तो हाथापाई होने लगी,इस दौरान लेखपाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक मारपीट की,पीड़ित ने एसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।

मामला सिराथू तहसील परिसर का है जहा तहसील क्षेत्र के उदहिन बुजुर्ग निवासी रामप्रसाद पुत्र स्व0 परऊ व बेटे अजय कुमार सरोज के अनुसार वह मंगलवार को अपने पिता व पड़ोसी रमेश कुमार पुत्र गणेश
के साथ मत्स्यपालन के पट्टे के लिए आये थे। जैसे ही वह लेखपाल कक्ष में पहुंचे और लेखपाल से बात चीत कर रहे थे। पीड़त व उसके साथी पड़ोसी के तालाबी पट्टा मत्स्य पालन हेतु आवंटन आराजी संo- 975मिo आराजी संo-73 पर लेखपाल की रिपोर्ट आख्या हेतु 5 दिन पूर्व से पैरवी कर रहा था, लेखपाल अपनी आख्या लगाने हेतु 5 हजार रूपये मांगा था। पीड़ित व उसका पड़ोसी रमेश द्वारा 1-1 हजार रूपये दे चुके थे।

अतिरिक्त रुपयों के बिना लेखपाल आख्या नही लगा रहा था।पीड़ित ने कहा कि आप 4 दिन से हम लोगो को दौड़ा रहे है, अपको हमारा काम नही करना है तो हमारा रुपया वापस कर दो,इतने में आग बबूला होकर हल्का लेखपाल रियाज और उसका साथी लेखपाल सुल्तान अहमद कालर पकड़कर थप्पड़ो से मारने लगा। जिसका कुछ लोगों ने वीडियो भी बनाया था। पीड़ित ने तत्काल मामले की जानकारी एसडीएम सिराथू को दी थी, पर कोई कार्यवाही नही हुई थी।

पीड़ित ने बुधवार को एसपी राजेश कुमार को शिकायती पत्र देते हुए आरोपी लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।एसपी ने डीएम मधुसूदन हुल्गी से बात कर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor