कौशाम्बी में किन्नरों ने एक फर्जी किन्नर को पकड़ा,फर्जी किन्नर में शुरू कर दिया हंगामा,जमकर हुई मारपीट

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में किन्नरों ने एक फर्जी किन्नर को पकड़ा,फर्जी किन्नर में शुरू कर दिया हंगामा,जमकर हुई मारपीट,

यूपी के कौशाम्बी जिले में करारी थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर उस समय अफरा तफ़री मच गई जब बाजार में एक फर्जी किन्नर त्योहारी मांगते हुए दिखाई पड़ता है,जिले की किन्नरों की मुख्य मुस्कान की टीम ने फर्जी किन्नर को पकड़ने की कोशिश की तो किन्नर के भेष में युवक निकला और भागने का प्रयास करने लगा, तभी मुस्कान किन्नर की साथियों ने फर्जी किन्नर को दबोच लिया,उसके साथ मारपीट भी की गई।

घटना की सूचना पर करारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फर्जी किन्नर बने हुए युवक को हिरासत में लेते हुए थाने लेकर चली गई, उसके पीछे-पीछे आयशा किन्नर अपने सहयोगी के साथ थाने पहुंच गई, वहां पर उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगी, किसी प्रकार से पुलिस ने समझा कर आयशा किन्नर समेत उसके सहयोगियों को आश्वासन देते हुए वापस भेज दिया।

वहीं फर्जी किन्नर बने युवक को हिरासत में लेकर पुलिस कार्रवाई करने की बात कह रही है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor