कौशाम्बी,
कौशाम्बी पुलिस को मिली हाई-टेक फॉरेंसिक वैन, घटनाओं के खुलासे में मिलेगी सुविधाएं,एसपी ने हरी झंडी दिखा कर वैन को किया रवाना,
यूपी के कौशाम्बी जिले में अपराधों की विवेचना को अधिक वैज्ञानिक, पारदर्शी और तेज बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी जनपदों को हाई-टेक फॉरेंसिक वैन उपलब्ध कराई है। इसी क्रम में कौशाम्बी जनपद को भी अत्याधुनिक फॉरेंसिक वैन मिल गई है। शुक्रवार को कौशाम्बी पुलिस लाइन परिसर में एसपी राजेश कुमार ने इस वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह फॉरेंसिक वैन अत्याधुनिक तकनीकी उपकरणों से सुसज्जित है। इसमें घटनास्थल पर जाकर साक्ष्यों का वैज्ञानिक तरीके से संकलन, विश्लेषण और परीक्षण करने की पूरी व्यवस्था है। वैन में फिंगरप्रिंट एवं फुटप्रिंट पहचान प्रणाली, डीएनए सैंपलिंग किट, रक्त, लार, बाल व फाइबर के नमूनों को सुरक्षित रखने के लिए किट, डिजिटल डाटा संकलन उपकरण, हाई-रिजॉल्यूशन कैमरे, वीडियोग्राफी सिस्टम तथा मोबाइल साइबर क्राइम जांच की सुविधा उपलब्ध है।
इस हाई-टेक वैन की मदद से पुलिस घटनास्थल पर पहुंचते ही तत्काल जांच शुरू कर सकेगी। साक्ष्यों को मौके पर ही सुरक्षित किया जा सकेगा, जिससे विवेचना की गति और गुणवत्ता दोनों में सुधार आएगा। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि फॉरेंसिक वैन अपराध अनावरण में नई दिशा प्रदान करेगी। न्यायालय में ठोस वैज्ञानिक साक्ष्य प्रस्तुत किए जा सकेंगे, जिससे अपराधियों को सजा दिलाने में आसानी होगी।
एसपी राजेश कुमार का कहना है कि इस तकनीक के इस्तेमाल से अपराधों की त्वरित व सटीक विवेचना होगी और अपराधियों पर कानूनी शिकंजा कसा जा सकेगा। इससे जनता का पुलिस पर विश्वास और मजबूत होगा तथा अपराधों की रोकथाम में भी मदद मिलेगी।