कौशाम्बी,
प्रेम विवाह के बाद महिला के ही परिजनों द्वारा उसके पति अंकुल की हत्या करने वाले तीन आरोपी अरेस्ट,
यूपी के कौशाम्बी जिले में 19 अगस्त को कमरे के अंदर बुलाकर युवक अंकुल की हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने हत्या के तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है,पुलिस ने लिखापढ़ी कर सभी को न्यायालय पेश किया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।
मामला चरवा थाना क्षेत्र का है जहा रमनी पत्नी स्व० राम लाल ग्राम रतगहाँ थाना चरवा ने पुलिस को सूचना सूचना दी कि 19 अगस्त की शाम समय करीब 7.30 बजे मेरा नाती अंकुल घर से दवा लेने निकला था,डाक्टर के घर के पास से गांव के ही सूरज, विजय, रोहित आदि द्वारा उसकों घसीटते हुये अपने घर के अन्दर ले जाकर धारदार हथियार से मारकर उसकी हत्या कर दी गयी।
तहरीर के आधार पर थाना चरवा पर पुलिस ने मामला दर्ज किया, घटना की गम्भीरता को देखते हुये एसपी राजेश कुमार ने टीमों का गठन कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया था।
इसी क्रम में थाना चरवा पुलिस टीम ने हत्या के मामले में वांछित आरोपी सूरज पुत्र सुमन निवासी रतगहाँ थाना चरवा को दनियालपुर तिराहा के पास से तथा आरोपी विजय प्रकाश उर्फ खुरमा पुत्र स्व० जगन्नाथ व रोहित पुत्र रामचन्द्र निवासीगण रतगहाँ थाना चरवा को ग्राम रायभान का पुरवा रोड़ चरवा से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी सूरज सहित अन्य के पास से आला कत्ल कुल्हाड़ी व कड़ा बरामद किया है। विधिक कार्यवाही के पश्चात आरोपियों को न्यायालय भेजा गया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।
वही इस मामले में मृतक की पत्नी रोशनी ने अपने ही घर वालो पर अपने पति अंकुल की हत्या किए जाने का आरोप लगाया था,रोशनी ने बताया था कि उसने अपने ननिहाल अंकुल के साथ लगभग 6 महीने पहले मंदिर में शादी कर ली थी,जिससे उसके घर वाले नाराज थे,और इसी लिए उन लोगों ने उसके पति अंकुल को मार डाला।