कौशाम्बी,
खेलते समय नहर में गिरा मासूम, ग्रामीणों ने बचाई जान, गंभीर हालत में जिला अस्पताल से प्रयागराज रेफर,
यूपी के कौशाम्बी जिले में रविवार की दोपहर मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र के तुलसीपुर में खेलते-खेलते सात वर्षीय नन्हू पुत्र स्व. जसवंत की जिंदगी पर संकट आ गया, जब वह अचानक गांव के पास बनी नहर में गिर पड़ा।
बच्चे के नाना दस्सू ने बताया कि नन्हू दोपहर में अपने दोस्तों के साथ गांव के बाहर खेल रहा था। खेल के दौरान उसका पैर फिसला और वह सीधे पानी से भरी नहर में जा गिरा। पानी ज्यादा होने के कारण बच्चा डूबने लगा। बच्चों के शोर पर आसपास के लोग दौड़े और मशक्कत कर मासूम को बाहर निकाला।
गंभीर हालत में बच्चे को 108 एम्बुलेंस के जरिए मंझनपुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए तुरंत प्रयागराज मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
नन्हू के नाना ने बताया कि उसके माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है। वह अपने ननिहाल में नाना-नानी के साथ रह रहा था। हादसे के बाद परिवार टूट गया है और पूरा गांव मासूम के स्वस्थ होने की दुआ कर रहा है।