कौशाम्बी,
कौशाम्बी की SOG और पुलिस टीम की बदमाश से हुई मुठभेड़,फायरिंग में बदमाश को लगी गोली,सर्राफा व्यापारी से लूट में शामिल था प्रतापगढ़ का रहने वाला बदमाश,
यूपी के कौशाम्बी जिले में मंझनपुर पुलिस और एसओजी टीम के साथ हुई मुठभेड़ में एक लूट कांड के आरोपी बदमाश के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाश के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में चांदी के आभूषण और एक पिस्टल बरामद की है। यह बदमाश प्रतापगढ़ का रहने वाला हिमांशु यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी ताजपुर सगरा थाना कुंडा जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 22 वर्ष बताया जा रहा है।
घटना मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र की है जहा 17 अगस्त को सर्राफा व्यापारी दीपक को गोली मारकर लूट की घटना हुई थी। जिस मामले की पुलिस जांच और बदमाश की तलाश में जुटी हुई थी,मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक बदमाश को घेर लिया, बदमाश मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए दबिश दी,इस दौरान बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया,पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश ने पैर में गोली लगी है, घायल बदमाश को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।आरोपी घायल बदमाश प्रतापगढ़ का रहने वाला हिमांशु यादव बताया जा रहा है।
एसपी राजेश कुमार ने बताया कि सोमवार को शाम करीब 7.30 बजे थाना मंझनपुर अन्तर्गत पैंसा रोड पर थाना मंझनपुर पुलिस व SOG टीम के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में हिमांशु पुत्र सुरेश यादव निवासी ताजपुर सगरा थाना कुंडा जनपद प्रतापगढ़, पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है जिसे गिरफ्तार करते हुए ईलाज हेतु तत्काल अस्पताल भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि उक्त गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है जिसके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 17 अगस्त की सुबह घर से दुकान जा रहे सर्राफा व्यापारी दीपक वर्मा को गोली मारकर घायल करते हुये उसका आभूषणों से भरा बैग लूट लिया था, पूछताछ में घायल आरोपी ने घटना में शामिल अपने अन्य साथियों के नाम बताये है,जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना कर दी गयी है।
इसके द्वारा यह भी बताया गया कि कुछ दिन पहले इसने अपने साथियों के साथ प्रयागराज के बहरिया क्षेत्र में एक सर्राफा व्यापारी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल, पिस्टल, कारतूस व लुटे गए चांदी के आभूषण (लगभग 2 किलोग्राम 650 ग्राम) बरामद किए गए है।