ATM बदलकर धोखे से रुपये निकालने वाले प्रतापगढ़ के 02 शातिर युवकों को पुलिस ने किया अरेस्ट,06 ATM बरामद,पूछताछ जारी

कौशाम्बी,

ATM बदलकर धोखे से रुपये निकालने वाले प्रतापगढ़ के 02 शातिर युवकों को पुलिस ने किया अरेस्ट,06 ATM बरामद,पूछताछ जारी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में ATM बदलकर धोखे से रुपये निकालने वाले प्रतापगढ़ के 02 शातिर युवकों को पुलिस ने अरेस्ट किया है,पुलिस ने युवकों के पास से 06 ATM बरामद किया है,पकड़े गए शातिर युवक कौशाम्बी जिले समेत प्रयागराज,प्रतापगढ़ और बांदा में भी घटना को अंजाम दे चुके है।पुलिस पकड़े गए युवकों से पूछताछ में जुटी हुई है।

मंझनपुर थाना क्षेत्र के प्रदीप पटेल पुत्र मसुरीदीन निवासी ग्राम धर्महापुर ने सूचना दी थी कि कुछ युवकों ने चोरी से एटीएम पासवर्ड देखकर मेरे साथ धोखाधड़ी करके एटीएम बदलकर 39,000/- रुपये निकाल लिये हैं। तहरीर के आधार पर थाना मंझनपुर में मुकदमा दर्ज किया गया था।

सीओ मंझनपुर शिवांक सिंह ने बताया कि मंगलवार को थाना मंझनपुर पुलिस टीम ने 02 वांछित आरोपियों सुभम सोनकर पुत्र राकेश सोनकर निवासी ग्राम नरसिंहगढ़ थाना कुंडा जनपद प्रतापगढ और रोहित निषाद पुत्र सुरेश निषाद निवासी ग्राम गोहनी थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ को ओसा को B.O.B. एटीएम के पास से अरेस्ट किया गया है। जिनके कब्जे से 06 एटीएम कार्ड बरामद किया गया है।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि हम लोग सीधे साधे लोगो का चोरी से एटीएम का पासवर्ड देखकर धोखाधड़ी कर एटीएम कार्ड बदलकर रूपये निकाल लेते है, जो पैसे मिलते है उसी से अपना शौक व जीवन यापन करते हैं। आरोपियों से कडाई से पूछताछ की गई तो यह भी बताये कि 02.08.2025 को कस्बा मूरतगंज मे एक व्यक्ति एटीएम में पिन जनरेट कर रहा था, उसी समय हम लोगों ने एटीएम के अंदर उसका पिन कोड देख लिया और उसे अपने झांसे में लेकर बाहर खडे मेरे दूसरे साथी ने उसका एटीएम कार्ड बदल लिया तथा दूसरे एटीएम में जाकर उसके खाते से 48,250 रू. निकाल लिए थे। हम लोगों द्वारा निकाले गए सारे पैसे आपस में बांटकर खर्च कर लिए गए हैं।

पुलिस ने दोनो के खिलाफ लिखापढ़ी कर न्यायालय पेश किया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor