मामूली विवाद में युवक ने एक घर में फेंका देशी बम,तेज धमाके से दहशत में परिवार,पुलिस जांच में जुटी

कौशाम्बी,

मामूली विवाद में युवक ने एक घर में फेंका देशी बम,तेज धमाके से दहशत में परिवार,पुलिस जांच में जुटी,

यूपी में कौशाम्बी जिले में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया,मामूली विवाद में युवक ने एक घर में देशी बम फेंक दिया,देशी बम के तेज धमाके से परिवार दहशत में है,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

घटना पिपरी थाना क्षेत्र के लोधौर गांव की है जहा के भैयालाल सोनी पुत्र दशरथ लाल सोनी ने पुलिस को बताया कि वह गाँव में मौजूद थे, तभी सुभाष पटेल पुत्र धारा सिंह निवासी लोधौर शराब पीकर गाली-गलौज कर रहा था, जब उन्होंने उसे मना किया तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई।

इसी दौरान सुभाष पटेल और उसका साथी आशीष कुमार सरोज उर्फ गोलू पुत्र मनोज कुमार निवासी बहुंगरा थाना सराय अकिल ने भैयालाल पर देशी बम फेंक दिया और फरार हो गए।गनीमत रही कि किसी को कोई चोट नहीं आई। भैयालाल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है और जांच में जुटी हुई है।

वहीं इस मामले में सीओ चायल अभिषेक सिंह ने बताया कि मामूली विवाद में एक पक्ष के दो युवको ने एक घर में देशी बम फेंका है,युवक की तहरीर पर दोनो युवकों को अरेस्ट कर लिया गया है,जांच की जा रही है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor