प्रतापगढ़,
प्रतापगढ़ में गांव के ऊपर उड़ता हुआ रहस्यमयी ड्रोन अचानक से नीचे गिरा,ग्रामीणों में दहशत का माहौल,जासूसी की जाती जा रही आशंका,पुलिस ड्रोन को कब्जे में लेकर जांच में जुटी,
यूपी के प्रतापगढ़ जिले में रहस्यमयी ड्रोन दिखाई देने से सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बाद अब प्रतापगढ़ के कई इलाकों में यह ड्रोन उड़ता देखा गया। कोहड़ौर, अंतू, सांगीपुर और सदर क्षेत्र के आसमान में उड़ता ड्रोन दिखाई देने के बाद लोगों में किसी बड़ी घटना की आशंका को लेकर दहशत का माहौल है।
अंतू थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में तो यह ड्रोन एक घर के बाहर अचानक गिर पड़ा, जिसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ड्रोन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अचानक आसमान में उड़ते और फिर गिरते इस ड्रोन ने लोगों को तरह-तरह की चर्चाओं में डाल दिया है। कुछ लोग इसे जासूसी से जोड़कर देख रहे हैं तो कुछ इसे शरारती तत्वों की करतूत बता रहे हैं।
ड्रोन मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी डॉ. अनिल कुमार ने पूरे घटनाक्रम की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही, जनपदवासियों से अफवाह न फैलाने और पुलिस को सहयोग करने की अपील की है।