कौशाम्बी,
शव के साथ अमानवीय व्यवहार करते हुये बाइक पर ले जाने वाले 03 लोगो को पुलिस ने किया अरेस्ट,
यूपी के कौशाम्बी जिले के कड़ा धाम थाना क्षेत्र के छंग्गू लाल पुत्र छितई निवासी मोहब्बतपुर जीता ने थाना कड़ाधाम पर तहरीर दी कि उनकी मृतक पत्नी के मायके पक्ष के तीन लोग उनके साथ गाली गलौज करते हुये उनकी मृतक पत्नी के शव को जबरदस्ती बाइक पर अमानवीय ढंग से उठाकर ले गये, जिसके आधार पर थाना कड़ाधाम पुलिस ने मामला दर्ज कर किया था, घटना की गम्भीरता को देखते हुये एसपी राजेश कुमार ने शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया था।
एसपी के आदेश के बाद बुधवार को थाना कड़ाधाम पुलिस ने 03 आरोपियों मुंशीलाल पुत्र बच्चूलाल निवासी कुरामुरीदन थाना सैनी, लवकुश उर्फ बच्चीलाल पुत्र होरीलाल और परमजीत पुत्र लवकुश निवासी सलवन थाना खखरेरू जनपद फतेहपुर को ग्राम मोहब्बतपुर जीता से अरेस्ट कर लिया।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक को 207 एमवी एक्ट में सीज कर दिया व विधिक कार्यवाही को पश्चात आरोपियों को न्यायालय भेजा गया।