कौशाम्बी,
13 और 14 सितंबर को न्यू भरवारी सब स्टेशन और भरवारी का रेलवे फीडर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक के लिए रहेगा बाधित,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी में 13 और 14 सितंबर को न्यू भरवारी विद्युत सब स्टेशन और भरवारी का रेलवे फीडर से सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक के लिए बिजली की सप्लाई बाधित रहेगी।
भरवारी पावर हाउस के अवर अभियंता नन्हे लाल यादव ने बताया कि ओबरा कानपुर 400के वी लाइन के फाउंडेशन कार्य के लिए 400 के वी लाइन का कंडक्टर उतारने के लिए नीचे आने वाली 33 के वी लाइन न्यू भरवारी सब स्टेशन का शट डाउन होगा, जिससे न्यू भरवारी के सभी फीडर चायल, वर्ल्ड बैंक और मूरतगंज ग्रामीण और PTW चायल , वर्ल्ड बैंक और भरवारी के रेलवे फीडर की आपूर्ति बाधित रहेगी।