भरवारी चौकी पुलिस ने वारंटी की तलाश में घर में आधी रात को दी दबिश,महिलाओं ने पुलिस टीम पर लगाया मनमानी का आरोप

कौशाम्बी,

भरवारी चौकी पुलिस ने वारंटी की तलाश में घर में आधी रात को दी दबिश,महिलाओं ने पुलिस टीम पर लगाया मनमानी का आरोप,

यूपी के कौशाम्बी जिले में पुलिस की मनमानी से एक परिवार बहुत परेशान है,पुलिस के आधी रात को दबिश दिए जाने का आरोप लगाकर महिलाओ ने पुलिस नि कार्यशैली पर सवाल उठाए है।

मामला कोखराज थाना क्षेत्र के दरवेशपुर का है जहा का भरवारी चौकी पुलिस का आधी रात को घर पर दबिश देने का वीडियो सामने आया है,जिसमें चौकी प्रभारी सिपाहियों के साथ गांव पहुंचे और रूपेंद्र शर्मा और मिथलेश शर्मा के घर में दरवाजा खुलवाकर घर के अंदर धड़धड़ाते हुए घुस गए।

वहीं घर की महिला का आरोप है कि बिना महिला पुलिसकर्मी के, दरोगा जी टॉर्च लेकर घर में घुसे और सोते हुए माहौल को अस्त-व्यस्त कर दिया। महिला कहती है मैं सो रही थी, अचानक दरोगा जी कमरे में टॉर्च मारते आए। मैं घबराकर उठी और खुद को असहज महसूस किया।

स्थानीय लोग भी सवाल उठा रहे हैं कि कानून लागू करने वाली पुलिस ही अगर नियम-कायदे तोड़कर काम करेगी तो जनता का भरोसा कैसे कायम रहेगा।

वही इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि न्यायालय से वारंट था,मनीषा पटेल महिला आरक्षी के साथ पुलिस गई थी,दिन में वह मिलता नहीं था,जिससे रात में दबिश दी गई थी,यह न्यायालय के आदेश के अनुपालन में था।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor