कौशाम्बी और प्रयागराज के किन्नरों में क्षेत्रीय विवाद को लेकर जमकर हुई मारपीट,किन्नरों ने नेशनल हाइवे जाम कर किया हंगामा और चक्काजाम

कौशाम्बी,

कौशाम्बी और प्रयागराज के किन्नरों में क्षेत्रीय विवाद को लेकर जमकर हुई मारपीट,किन्नरों ने नेशनल हाइवे जाम कर किया हंगामा और चक्काजाम,

यूपी के कौशाम्बी जिले मे शुक्रवार की शाम कौशाम्बी और प्रयागराज के किन्नरों के बीच क्षेत्र बंटवारे को लेकर विवाद हो गया,देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के दौरान दो किन्नर घायल हो गए।

घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज की है जहा प्रयागराज और कौशाम्बी के किन्नरों के दो गुटों में क्षेत्र को लेकर विवाद शुरू हो गया,जिसमे प्रयागराज के किन्नरों ने कौशाम्बी के किन्नर को पेट दिया, जिसके बाद आक्रोशित किन्नरों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस चौकी के सामने नग्न होकर करीब एक घंटे तक हंगामा शुरू कर दिया और नेशनल हाइवे पर चक्का जाम कर दिया। इससे अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा,इस दौरान लगभग एक घंटे तक प्रयागराज मूरतगंज मुख्य मार्ग जाम रहा।

जानकारी के अनुसार, मूरतगंज मुख्य चौराहे के पास प्रयागराज से तीन गाड़ियों में आए किन्नरों ने कौशाम्बी के किन्नरों की जमकर पिटाई की जबकि दो और किन्नरों को मारपीट के दौरान चोट आई,प्रयागराज के किन्नर कौशाम्बी के दो किन्नरों को उठा ले गए और संदीपन घाट थाना के पास फेक कर भाग निकले। इससे पहले भी इसी अंदाज में थाना सराय अकिल के पास छोटी बेगम की गैंग ने मुस्कान मौसी के किन्नरों को पीटा था, शुक्रवार को मूरतगंज में उसी अंदाज में कौशाम्बी के किन्नरों को पीटा गया और आरोपी किन्नरो को पुलिस पकड़ने में नाकाम रही। पुलिस की इसी कथित लापरवाही से नाराज़ किन्नरों ने विरोध स्वरूप सड़क जाम कर दिया।

जाम लगने से हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आमजन का आवागमन बाधित हो गया। पीड़ित किन्नरों का कहना था कि जब तक दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा।

घटना की सूचना पर ASP राजेश कुमार सिंह और सीओ दो थाने की फोर्स के साथ साथ पीएसी बल भी मौके पर पहुंच गई और स्थिति को संभाला,पुलिस के समझाने के  बाद जाम को समाप्त किया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor