पितृ पक्ष में श्मशान घाट पर कर्मकांड करने आया युवक गंगा में डूबा स्थानीय गोताखोर मकबूल और प्रमोद ने बचाई जान

कौशाम्बी,

पितृ पक्ष में श्मशान घाट पर कर्मकांड करने आया युवक गंगा में डूबा स्थानीय गोताखोर मकबूल और प्रमोद ने बचाई जान,

यूपी के कौशाम्बी जिले में पितृ पक्ष में श्मशान घाट पर कर्मकांड करने आया युवक पूजा के पूर्व गंगा स्नान करने गया और अचानक गहरे पानी में चला गया और गंगा की तेज धार में बहने लगा,लोगो ने शोर मचाया तो स्थानीय गोताखोर मकबूल और प्रमोद पांडे तत्काल स्टीमर लेकर पहुंचे और गंगा में बह रहे युवक को सकुशल बचा लिया।

घटना कड़ा धाम थाना क्षेत्र के हनुमान घाट शमशान घाट की है जहा पर पितृ पक्ष के दौरान पितरों के लिए होने वाले कर्मकांड के लिए आए लोगों के साथ फरीदगंज निवाशी गोविंद यादव भी आया हुआ था,पूजा के पूर्व गंगा स्नान करने के लिए वह उफनती हुई गंगा में कूद गया और अचानक को वह गंगा की तेज लहरों में फंस जाने से डूबने लगा ।स्थानीय लोगों की सूचना पर गोताखोर मकबूल और प्रमोद पांडे ने तुरंत कुबरी घाट से स्टीमर लेकर गंगा में डूब रहे युवक को बचाया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor