कौशाम्बी,
कूड़ा गाड़ी से भेजा गया नगर पालिका कर्मचारी की मां का शव श्मशान,ADM ने कहा जांच कर होगी कार्रवाई,
यूपी के कौशाम्बी जिले में बाइक से शव ले जाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है,वही नगर पालिका परिषद भरवारी में कूड़ा गाड़ी से शव को श्मशान ले जाने की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है,फोटो वीडियो वायरल होने का बाद अब ब्राह्मण समाज में आक्रोश व्याप्त है।
मामला नगर पालिका परिषद भरवारी का है जहा नगर पालिका में कार्यरत कर्मचारी शुभम मिश्रा की माता का निधन हो गया,निधन के उपरांत जब नगर पालिका में शव वाहन के लिए कहा गया तो बताया गया कि शव वाहन अन्यत्र कही गए है,और शव को श्मशान ले जाने के लिए नगर पालिका में कूड़ा ढोने वाली कूड़ा गाड़ी को ही भेज दिया,कूड़ा गाड़ी में शव को रखकर परिजन संदीपन घाट स्थित शमशान घाट ले गए,जिसके बाद अब ब्राह्मण समाज में नगर पालिका प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है।
इस सम्बन्ध में ईओ राम सिंह से बात की गई तो जिन्होंने बताया कि हमारे यहां दो शव वाहन है,कूड़ा गाड़ी भेजने की जानकारी उन्हें नहीं है,यदि किसी ने शव को ले जाने के लिए कूड़ा गाड़ी भेजी है तो यह गलत है,जानकारी कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
वहीं इस मामले में ADM वित्त एवं राजस्व शालिनी प्रभाकर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह गलत है,इस संबंध में वह ईओ से बात करेंगी और संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।