मेडिकल कॉलेज में नई भर्ती के साथ साथ पुराने कर्मचारियों को भी मिलेगा मौका,एक हफ्ते बढ़ाई गई आवेदन की तारीख

कौशाम्बी,

मेडिकल कॉलेज में नई भर्ती के साथ साथ पुराने कर्मचारियों को भी मिलेगा मौका,एक हफ्ते बढ़ाई गई आवेदन की तारीख,

यूपी के कौशाम्बी मेडिकल कॉलेज (स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय ) के प्राचार्य डॉ हरिओम कुमार सिंह ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की प्रथम एल0ओ0पी0 में स्वीकृत 219 पदों पर आउटसोर्सिंग के माध्यम से भर्ती के लिए जेम पोर्टल पर निविदा की प्रक्रिया पूर्ण कर सेवा प्रदाता एजेन्सी का चयन हुआ है।शासनादेश में उल्लिखित निर्देशों के अनुपालन में 219 पदों में से 26 गार्डों की भर्ती भूतपूर्व सैनिक कल्याण निगम, उ0प्र0 से की गयी थी, जिसके उपरान्त शेष बचे 193 पदों की भर्ती प्रक्रिया सेवायोजन पोर्टल पर प्रक्रियाधीन है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, कौशाम्बी में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्यरत 128 पदों मे से चिकित्सा महाविद्यालय के लिए स्वीकृत 193 पदों में जो पद विद्यमान थे, उनके सापेक्ष 53 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को समायोजित किया जाना है। शासनादेश में उल्लिखित निर्देशानुसार कुल स्वीकृत पदों के सापेक्ष 25 प्रतिशत पदों पर पूर्व कार्यरत कर्मचारियों को समायोजित किया जा सकता है, जिसके अनुसार पूर्व कार्यरत 48 अन्य आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को समायोजित किए जाने की कार्यवाही की जाएगी।

इस प्रकार आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्यरत 128 पदों में से 101 पदों को स्वीकृत 193 पदों के सापेक्ष समायोजित किया जाएगा। शेष 27 पद जो फर्स्ट एल0ओ0पी0 में शासन द्वारा स्थापित आउटसोर्स के पदों में सम्मिलित नहीं होने के कारण इन पदों की स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, कौशाम्बी में आवश्यकता एवं उपयोगिता के आंकलन के लिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की अध्यक्षता में 05 सदस्यीय स्क्रूटनी कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी की संस्तुति के आधार पर उक्त 27 पदों को नवीन बिड में समायोजित किए जाने की कार्यवाही शासन/महानिदेशालय से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में की जाएगी।

उन्होंने बताया कि आम जन-मानस को सेवायोजन पोर्टल पर आवेदन करने में हो रही कठिनाईयों को देखते हुए चयनित सेवा प्रदाता एजेन्सी को आवेदन की तिथि 07 दिवस बढ़ाए जाने हेतु निर्देशित कर दिया गया है। भर्तियों के आवेदन एवं समायोजन आदि की कार्यवाही के लिए शासन स्तर पर सेवायोजन पोर्टल को ही अधिकृत किया गया है, जिस कारण पदों की भर्ती के लिए कोई विज्ञापन दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित नही किया गया है।

 

—–

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor