कौशाम्बी में रिया मौर्य को 40 दिनों मे 12 बार से अधिक डसने वाले साँप को सपेरा ने पकड़ा,साँप के दहशत मे रिश्तेदारो के यहाँ रह रही थी रिया

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में रिया मौर्य को 40 दिनों मे 12 बार से अधिक डसने वाले साँप को सपेरा ने पकड़ा,साँप के दहशत मे रिश्तेदारो के यहाँ रह रही थी रिया,

यूपी के कौशाम्बी जिले में रिया मौर्य को लगातार सांप के काटे जाने की घटना लगातार सुर्खियों मे थी 22 जुलाई से साँप ने किशोरी रिया मौर्या को लगातार साँप काट रहा था. साँप ने 40 दिनों के अंदर 10 बार से अधिक साँप ने काटा था,साँप के डर से पूरा परिवार दहशत में जी रहा था, रिया मौर्य के पिता राजेंद्र मौर्य इलाज के साथ साथ तांत्रिक का भी सहारा लेते थे, जहां रियां मोर्य को रिश्तेदारों के यहां भेज दिया गया था लेकिन में उनके घर वालों को भी निशाना बना लिया था।

वहीं परिवार लगातार साँप पर नजर बनाए रखा था, जब फ्रीज में देखा गया तो साँप ने फ्रीज मे अपनी केंचुली छोड़ रखा था, साफ सफाई क़े दौरान घर वालो ने देखा कि घर मे रखे फ्रीज क़े पीछे केंचुली है तो साँप भी घर क़े आस पास कही मंडरा रहा है, तभी राजेंद्र मौर्य ने सपेरा को बुलाकर घर के अंदर दीवाल की खुदाई करवा कर सांप को बाहर निकल गया,सांप निकलते हुए ग्रामीणों में देख दहशत में हो गए।

रिया को पहली बार 22 जुलाई को धान रोपाई के समय खेत जाते हुए सांप ने पैर में डस लिया था,जिससे रिया को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्रयागराज के लिए रेफर किया लेकिन परिजनों ने प्रयागराज ना ले जाकर निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराकर इलाज कराया। रिया जब ठीक होकर अपने घर को वापस गई तो फिर सांप ने डस लिया, इससे लगातार 40 दिनों के अंदर सांप ने 12 बार डसा, जिससे पूरा परिवार एवं गांव दहशत में था, इस तरह से किशोरी के पिता राजेंद्र कुमार की पूरी तरह से पूंजी खत्म होने पर अब वह झाड़ फूंक का सहारा लेकर अपनी बेटी की जान बचाने पर लगे हुए थे, राजेंद्र मौर्य ने अपनी बेटी रिया को रिश्तेदारों के यहां छोड़ने के बाद राजेंद्र मौर्य को भी सांप घरों मे परेशान करने लगा था, इस तरह से राजेंद्र मौर्य ने सांप पर नजर बनाते हुए सपेरा को बुलाया लगातार 3 घंटे की मेहनत करने के बाद दीवाल की खुदाई करके सांप को बाहर निकल गया।

रिया मौर्या क़े पिता राजेंद्र मौर्य ने बताया गया कि यह वही सांप है जो मेरी बेटी रिया मौर्या को 22 जुलाई से लगातार डस रहा था, राजेंद्र मौर्या ने कहा इलाज के साथ-साथ झाड़ फूंक का भी सहारा लेता था, जब भी बेटी का इलाज करा कर घर पहुंचता था,उसके बाद सांप जैसे दुश्मन बनकर नजर रखता था,मौके को देख साँप रिया मौर्या क़े पैरो मे लिपटकर काट लेता था,जैसे ही मैं अपनी बेटी रिया मौर्य को सांप के डर से रिश्तेदारों के यहां छोड़ आया था, उसके बाद भी सांप फिर मुझे परेशान करने लगा, फिर मैंने एक सपेरा का सहारा लेकर सांप को निकाला गया,बताया जा रहा है कि सांप तो दो थे लेकिन अभी एक सांप को सपेरे ने पकड़ लिया है वहीं पर दूसरा सांप फरार हो गया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor