कौशाम्बी,
मेडिकल कॉलेज से निकाली गई रिक्तियों के विज्ञापन में हुआ संशोधन,अब 18 से 40 तक के लोग कर सकते है रिक्तियों के लिए आवेदन,
यूपी के कौशाम्बी जिले में मेडिकल कॉलेज से निकाली गई रिक्तियों के विज्ञापन में संशोधन हो गया है,संशोधन के बाद अब 18 से 40 तक के लोग अब रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते है।
स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हरिओम कुमार सिंह ने एक विज्ञप्ति जारी कर जानकारिंदी है कि मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्सिंग भर्ती हेतु पूर्व में सेवायोजन पोर्टल में रिक्तियां प्रकाशित की गयी थी, जिसमें तकनीकी कारणो से आवेदक की आयु सीमा 25 वर्ष से 40 वर्ष निर्धारित हो गयी थी। वर्तमान में इसमें संशोधन करते हुये आवेदक की आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष निर्धारित करते हुये आवेदन की अवधि को 07 दिवसों के लिया बढ़ा दिया गया है।
उन्होंने लोगो को सूचित किया है कि पूर्व में जिन आवेदनकर्ताओं द्वारा सेवा योजन पोर्टल पर आवेदन किया जा चुका है, उनको भी सेवा योजन पोर्टल पर पुनः आवेदन करना अनिवार्य होगा एवं नये आवेदनकर्ता नवीन आयु सीमा के अन्तर्गत अपना आवेदन कर सकते है। यह आवेदन पूर्णतया निःशुल्क है।