कौशाम्बी,
कौशाम्बी जिले के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का जनपद भ्रमण आज,कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल,
यूपी के राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात, उ0प्र0 एवं कौशाम्बी जिले के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह आज कौशाम्बी आयेंगे,प्रभारी मंत्री सुबह 10ः30 बजे मां शीतला गेस्ट हाउस, सयारा पहुॅचेंगे।
प्रभारी मंत्री पूर्वान्ह 10ः55 बजे संयुक्त जिला चिकित्सालय में ब्लड डोनेशन कैम्प का उद्घाटन करेंगे तथा पूर्वान्ह 11ः30 बजे “सेवा पर्व” के उपलक्ष्य में डायट मैदान, मंझनपुर में आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।
प्रभारी मंत्री मध्यान्ह 12 बजे उदयन सभागार में आयोजित प्रधानमंत्री द्वारा “स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार” कार्यक्रम के वर्चुअल प्रसारण में प्रतिभाग करेंगे एवं विभागीय अधिकारियां के साथ सी.एम. डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक करेंगे।
प्रभारी मंत्री अपरान्ह 3ः15 बजे विकास खण्ड-सिराथू के ग्राम-मलाक पिंजरी का निरीक्षण करेंगे एवं स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग करेंगे। प्रभारी मंत्री अपरान्ह 4ः00 बजे निर्माण कार्य का स्थलीय सत्यापन करेंगे एवं 04ः45 बजे जनपद रायबरेली के लिए प्रस्थान करेंगे।