माफिया अतीक अहमद के रिश्तेदार भूमाफिया शाह सऊद पर जमीन कब्जा करने का आरोप,पीड़ित ने डीएम,एसपी सहित उच्च अधिकारियों से की शिकायत

कौशाम्बी,

माफिया अतीक अहमद के रिश्तेदार भूमाफिया शाह सऊद पर जमीन कब्जा करने का आरोप,पीड़ित ने डीएम,एसपी सहित उच्च अधिकारियों से की शिकायत,

यूपी के कौशाम्बी जिले के पीड़ित जीशान हैदर ने डीएम मधुसूदन हुल्गी,एसपी राजेश कुमार को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि अपने आपको माफिया अतीक अहमद के रिश्तेदार बताने वाले शाह सऊद पुत्र माशूक उद्धीन निवासी ग्राम असरैनी थाना पुरामुफ्ती जनपद प्रयागराज एवं फैस पुत्र लल्ला द्वारा चरवा थाना क्षेत्र के सिरियांवा कला स्थित आराजी नम्बर 84 रकबा 18 बिस्वा स्थित ग्राम सिरियावां कला (मनौरी भरवारी रोड़) को दबंगई के दम पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे है ।

आरोप है कि 10/09/2025 को समय लगभग 4 बजे शाम शाह सऊद एवं फैज पुत्र लल्ला निवासी हटवा थाना पुरामुफ्ती जिला प्रयागराज अपने साथ 7-8 अराजक तत्वों के साथ एक जे०सी०बी० मशीन लाकर उपरोक्त जमीन का समतली करण करके कब्जा करने लगे,सूचना पाकर जब वह अपनी जमीन पर पहुँचा तो शाह सऊद व उसके 7-8 लोगो ने उसको अवैध तमंचा दिखाकर डरा धमका कर भगा दिये और कहा कि अपनी जमीन की भूल जाओ अगर दोबारा यहां पर दिखाई पड़े तो जान से मार देगे।

उन्होंने बताया कि शाह सऊद एक पेशेवर आपराधिक वाला एवं माफिया अतीक अहमद गैंग सक्रिय सदस्य है और इसके खिलाफ 7 आपराधिक मुकदमों का इतिहास है।

पीड़ित ने डीएम,एसपी सहित अन्य उच्च अधिकारियों को इसकी लिखित शिकायत की है और न्याय और मदद की गुहार लगाई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor