कौशाम्बी,
डीएम ने कार्य में लापरवाही और तैनाती स्थल पर निवास न करने वाले 06 प्रभारी चिकित्साधिकारियों का वेतन रोकने के दिए निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने कार्य में लापरवाही बरतने और तैनाती स्थल पर निवास न करने वाले 06 प्रभारी चिकित्साधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए है।
डीएम मधुसूदन हुल्गी ने शासनादेश के अनुसार एवं उनके द्वारा कई बार निर्देश दिए जाने के बाद भी अपने तैनाती स्थल पर निवास न करने वाले प्रभारी चिकित्साधिकारियों-मूरतगंज, कड़ा, सिराथू, कौशाम्बी, सरांय अकिल एवं आलमचन्द्र का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।
डीएम की इस कार्रवाई से जिले के विभिन्न विभागों में तैनात होने के बावजूद जिले में न रुकने वाले और प्रतिदिन प्रयागराज भाग जाने वाले अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।