कौशाम्बी,
खेत में काम करते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत,दो झुलसे
यूपी के कौशाम्बी जिले में बारिश के बीच आकाशीय बिजली आफत बनकर गिरी है,बारिश के दौरान बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिर गई,आकाशीय बिजली की चपेट में आने से खेत में काम कर रही एक महिला की मौत हो गई,वही दो अन्य लोग गंभीर झुलस गए है,आनन फानन में परिजन उन्हें अस्पताल ले गए,जहा महिला को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया वही झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है।
घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के देवरा मजरा पट्टी नरवर की है जहा शाहजहां बेगम पत्नी माजुद्दीन उम्र 42 वर्ष अपनी बेटी खेत में करेला तोड़ रही थी तभी आकाशीय बिजली गिर गई,जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई,वही साथ में काम कर रहे अमित कुमार और शशि कुमारी गंभीर झुलस गए।
पास में रहे लोग और परिजन सभी को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने शाहजहां को मृत घोषित कर दिया वही दोनों घायलों का इलाज चल रहा है।
सूचना पर मौके पर तत्काल थाना पुलिस ने पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है।