डीएम ने बैनामा विलेख का मौके पर जाकर किया सत्यापन

कौशाम्बी,

डीएम ने बैनामा विलेख का मौके पर जाकर किया सत्यापन,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने जनपद के विभिन्न उप निबन्धक कार्यालयों में पंजीकृत होने वाले विक्रय विलेखों में सबसे बडे मूल्य के विक्रय विलेख में से तहसील मंझनपुर के उप निबन्धक कार्यालय में पंजीकृत एक विक्रय विलेख सख्या-4815/2025 का अवाना आलमपुर में जाकर स्थलीय सत्यापन किया।

विक्रय विलेख अवाना आलमपुर,जो करारी से बैंगवा जनपदीय सड़क/मार्ग से सटी हुई और आबादी से 100 मीटर से दूर दर्शाया गया था। डीएम ने इस विलेख के सम्बन्ध में उप निबन्धक मंझनपुर को स्टाम्प आंगणन कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम सुखलाल प्रसाद वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor