कौशाम्बी,
CHC कड़ा में जमीन पर लेटी मिली डिलीवरी के लिए आई गर्भवती महिला,जिम्मेदार गायब,फोटो वायरल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में CHC कड़ा में डिलीवरी के लिए आई गर्भवती महिला का जमीन पर लेटे हुए एक फोटो वायरल हो रहा है,आरोप है कि CHC परिसर में सीवर लाइन चोक है,पुरुष शौचालय में कबाड़ भरा हुआ है,वही CHC अधीक्षक अधिकतर गायब रहते है और उनका एक खास CHC को चलाता है।
मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कड़ा का है जहा की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें डिलीवरी के लिए पहुंची एक गर्भवती महिला को जमीन पर लिटाया गया है।
आरोप है कि CHC अधीक्षक मोहम्मद शाउद ने मध्य प्रदेश का एक युवक दलाली,वसूली और लोगो से दबंगई करने के लिए रखा हुआ है,जो आए दिन लोगो में विवाद के चलते चर्चा में बन रहता है।
इस सम्बन्ध में CMO डॉक्टर संजय कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी,यदि ऐसा है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।