नवदुर्गा पांडाल में आरती के दौरान माइक में उतरा करंट,एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर झुलसा,गांव में मातम का माहौल

कौशाम्बी,

नवदुर्गा पांडाल में आरती के दौरान माइक में उतरा करंट,एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर झुलसा,गांव में मातम का माहौल,

यूपी के कौशाम्बी जिले में नवदुर्गा पांडाल में आरती के दौरान माइक में करंट उतर आया,करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई वही दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया,युवक की मौत से गांव में मातम का माहौल है,वही घायल युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

घटना मोहब्बतपुर पैंसा थाना क्षेत्र के भैरमपुर गांव की है जहा नवरात्रि पर नवदुर्गा पंडाल में माता की मूर्ति स्थापित की गई है,सोमवार की देर शाम नवदुर्गा पांडाल में आरती चल रही थी,उमेश और अजय माइक पर आरती गा रहे थे,आरती के दौरान अचानक माइक में करंट उतर आया,करंट लगने से आरती गा रहे उमेश कुमार और अजय कुमार झुलस गए।आनन फानन में लोग उन्हें निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उमेश को मृत घोषित कर दिया वही अजय का अभी भी इलाज चल रहा है।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है,वही घायल अजय का इलाज अस्पताल में चल रहा है,उमेश की मौत से गांव में मातम का माहौल है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor