डीएम ने अध्यक्ष, नगर पंचायत चरवा द्वारा टेण्डर एवं भुगतान आदि की पत्रावलियों में हस्ताक्षर न करने के सम्बन्ध में त्रिस्तरीय जॉच कमेटी की गठित

कौशाम्बी,

डीएम ने अध्यक्ष, नगर पंचायत चरवा द्वारा टेण्डर एवं भुगतान आदि की पत्रावलियों में हस्ताक्षर न करने के सम्बन्ध में त्रिस्तरीय जॉच कमेटी की गठित,

यूपी के कौशाम्बी जिले में शासन द्वारा नगर पंचायत चरवा को वित्तीय वर्ष-2024-25 में मुख्यमंत्री नगर सृजन योजनान्तर्गत 34 कार्यों के लिए धनराशि 682.77 लाख रूपये स्वीकृत किया गया एवं स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष रू0-235.56 लाख अवमुक्त भी कर दिया गया हैं।

स्वीकृत 34 कार्यों के सापेक्ष नगर पंचायत चरवा द्वारा 24 कार्यों की निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर कार्यादेश निर्गत कर दिया गया है। शेष 10 कार्यों की निविदा प्रक्रिया अध्यक्ष, नगर पंचायत चरवा द्वारा पत्रावलियों में ससमय हस्ताक्षर न करने के कारण 10 कार्यों की धनराशि शासन को समर्पित कर दी गई है।

नगर पंचायत चरवा ईओ ने अगवत कराया है कि नगर पंचायत चरवा में कराये जा रहें 17 कार्य, जो भुगतान के लिए लम्बित हैं। अध्यक्ष नगर पंचायत द्वारा नगर पंचायत के टेण्डर, भुगतान आदि की पत्रावलियों में हस्ताक्षर न करने से नव सृजित नगर पंचायत चरवा का विकास कार्य बाधित हो रहा है, जिससे नगरवासी, मूलभूत सुविधायें न मिलने से प्रभावित हो रहें है।

डीएम मधुसूदन हुल्गी ने अध्यक्ष, नगर पंचायत चरवा द्वारा टेण्डर एवं भुगतान आदि की पत्रावलियों में हस्ताक्षर न करने के सम्बन्ध में त्रिस्तरीय जॉच कमेटी गठित की हैं। इस कमेटी में अध्यक्ष एसडीएम चायल/ईओ चायल तथा सदस्य वरिष्ठ कोषाधिकारी व अधिशासी अभियंता लो.नि.वि., प्रान्तीय खण्ड को नियुक्त किया गया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor