कौशाम्बी,
मंडी समिति ओसा से लगातार चोरी हो रहा था धान,गेहूं,व्यापारियों ने पकड़े तीन युवक,ई रिक्शा में रखकर भाग रहे थे युवक,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले ने मंडी समिति ओसा से लगातार व्यापारियों का धान और गेहूं चोरी हो रहा था,आए दिन किसी व्यापारी का तो किसी दिन किसी दूसरे व्यापारी का धान और गेहूं चोरी हो जा रहा था,किसी का दस बोरी तो किसी का बीस बोरी धान चोरी हो चुका था,आए दिन चोरी से परेशान व्यापारियों ने निगरानी शुरू कर दी।
मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के मंडी समिति ओसा का है,जहा व्यापारियों का धान चोरी हो रहा था,व्यापारियों ने इलाज निगरानी शुरू कर दी, सोमवार की रात चोरी के लिए चोर आए और धान एक बोरे ई रिक्शा में रखकर भाग रहे थे, व्यापारियों ने तीन युवकों को ई रिक्शा में धान लेकर जाते हुए पकड़ लिया और इसकी सूचना दी,सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों युवकों को कोतवाली ले गई और पूछताछ और जांच में जुटी हुई है।








