कौशाम्बी,
ट्रेलर चालक की हत्या कर करोडों का कॉपर वायर लूट की घटना में शामिल 25 हजार का इनामिया 01 और शातिर बदमाश अरेस्ट,7 को पहले भेजा जा चुका है जेल,एक का हुआ था एनकाउंटर,
यूपी के कौशाम्बी जिले में थाना कोखराज क्षेत्र अन्तर्गत नेशनल हाइवे स्थित कसिया सर्विस लेन के पास 16 मई 2025 को एक अज्ञात शव बरामद होने की सूचना पर कोखराज पुलिस ने ट्रेलर चालक की हत्या करके ट्रेलर सहित उस पर लदा सामान लूट लिए जाने के सम्बन्ध में मुक़दम दर्ज किया था।
हत्या व लूट की घटना में शामिल 01 आरोपी की पुलिस मुठभेड़ में आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही के दौरान मृत्यु हो गयी थी एवं पूर्व में 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वहीं घटना में शामिल फरार चल रहे आरोपी मनीष उर्फ मनेश की गिरफ्तारी हेतु एसपी राजेश कुमार ने टीमों का गठन कर 25,000/- रूपये का ईनाम घोषित किया था।
इसी क्रम में थाना कोखराज पुलिस टीम थाना खेतासराय जपनद जौनपुर गयी थी जहां थाना खेतासराय पुलिस के साथ आरोपी मनीष उर्फ मनेश की तलाश की जा रही थी कि इसी दौरान इनामिया वांछित आरोपी मनीष उर्फ मनेश पुत्र स्व० सुरेश निवासी ग्राम पोरई खुर्द थाना खेता सराय जनपद जौनपुर को ग्राम पोरई खुर्द से अरेस्ट कर लिया। विधिक कार्यवाही के पश्चात आरोपी को न्यायालय भेजा गया।
आरोपी मनीष उर्फ मनेश ने कड़ाई से पूछताछ करने पर पुलिस टीम को बताया कि सन्तोष ने मुझसे कहा था कि हमारे साथ चलो तीन चार दिन का काम है, काम हो जाने पर उसने मुझे कपडे व मोबाइल दिलाने के लिये कहा था, इस बात पर मैं भी लालच में पड़ गया और मै सन्तोष की बातों में आकर सन्तोष व उसके अन्य साथियों के साथ कानपुर हाइवे पर की दिनों तक ट्रकों की रेकी करते रहे फिर हमने एक साथ मिलकर एक ट्रेलर चालक की हत्या करके उसका शव नेशनल हाइवे के किनारे झाडियों में फेककर ट्रेलर सहित उस पर लदा कॉपर वायर लूट लिया था। जब मुझे पता चला की पुलिस हमें ढूंढ रही है तो मैं भागकर गांव पहुंचा और गांव के तालाब में रूका रहा फिर वहां से दिल्ली अपनी दीदी के यहां चला गया तथा वहां मजदूरी करने लगा। जैसे ही मुझे लगा की अब शायद मामला शान्त हो गया है तो मैं अपने घर आया, जहां से आप लोगों ने हमें पकड़ लिया है।