कौशाम्बी,
एसपी कौशाम्बी ने प्रतापगढ़ में तैनात रहे इंस्पेक्टर जयचंद भारती पर 25 हजार का इनाम किया घोषित,भ्रष्टाचार के आरोप में फरार चल रहे है इंस्पेक्टर,
यूपी के कौशाम्बी एसपी राजेश कुमार ने प्रतापगढ़ में तैनाती के दौरान हिस्ट्रीशीटर से आवास पर पैकेट लेने के मामले में भ्रष्टाचार का केस दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे पूर्व सदर कोतवाल इंस्पेक्टर जयचंद्र भारती पर जांच में दौरान 25 हजार का ईनाम घोषित किया है। इंस्पेक्टर जयचंद भारती मिर्जापुर स्थित अपने आवास में ताला बंद कर सपरिवार फरार चल रहे हैं।
प्रतापगढ़ जिले में नगर कोतवाली के बिहारगंज में 17 जुलाई की सुबह हिस्ट्रीशीटर मस्सन अली ने अपने साथियों के साथ दो व्यापारी चचेरे भाइयों को गोली मारकर घायल कर दिया था।
मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया तो घटना के बाद तत्कालीन शहर कोतवाल रहे इंस्पेक्टर जयचंद भारती सहित चार चौकी इंचार्ज और कई सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया। बाद में शहर कोतवाल जयचंद भारती और हिस्ट्रीशीटर मस्सन के बीच साठगांठ का मामला सामने आया। मस्सन अली ने गोलीकांड से पूर्व रात्रि शहर कोतवाल से आवास में जाकर उन्हें पैकेट दिया था और घटना से पहले तीन बार मोबाइल पर बात की थी।
मामले में आईजी प्रयागराज अजय कुमार मिश्र के आदेश पर शहर कोतवाल नीरज यादव ने जयचंद भारती के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज कराया तो उसके बाद से वह फरार हो गए।
मामले की विवेचना कर रहे कौशाम्बी जिले के सीओ मंझनपुर शिवांक सिंह और उनकी टीम ने कई बार जयचंद भारती के ठिकानों पर छापा मारा ,लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला।
वहीं एसपी कौशाम्बी राजेश कुमार ने उनकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है,एसपी ने बताया कि प्रतापगढ़ का मामला है,आरोपी फरार इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी हेतु पुलिस सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है,दबिश के बाद भी जयचंद भारती का पता न चलने के चलते इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है।