कौशाम्बी,
नवरात्रि एवं जुमें की नमाज को लेकर एलर्ट मोड पर पुलिस,सीओ ने पुलिस फोर्स के साथ संवेदनशील इलाकों में किया पैदल मार्च,
यूपी के कौशाम्बी जिले में शुक्रवार को जुमा की नमाज के अवसर पर जनपद की विभिन्न मस्जिदों में नमाज को सकुशल संपन्न कराये जाने एवं समसामयिक प्रकरणों के दृष्टिगत सीओ मंझनपुर शिवांक सिंह ने करारी थाना अंतर्गत संवेदनशील स्थानों में थाना प्रभारी शिवाकांत चौरसिया एवं पुलिस टीम के साथ पैदल मार्च किया।
पुलिस ने संवेदनशील स्थानों एवं मस्जिदों आदि पर भ्रमण कर शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था में नियुक्त पुलिसकर्मियों को चेक किया और लोगों से नमाज सकुशल निपटाने और त्योहारों को लेकर वार्ता भी की।