कौशाम्बी,
तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रही महिला को कुचला,महिला की दर्दनाक मौत,
यूपी के कौशाम्बी जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है जहा सड़क पार कर रही महिला को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया और फरार हो गई,ट्रक से कुचलकर महिला की दर्दनाक मौत हो गई,घटना के दौरान ट्रक का नंबर प्लेट महिला के कपड़ो में फंसकर गिर गया,जिससे ट्रक का नंबर पता चल गया,मृतक महिला के पति एक सूचना पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
घटना महेवाघाट थाना क्षेत्र के गरौली गांव की है जहा की सुमित्रा देवी 51 पत्नी गणेश प्रसाद विश्वकर्मा सुबह भोर में सड़क पार कर शौच के लिए जा रही थी तभी एक तेज रफ्तार ट्रक UP 32FQ 2120 ने कुचल दिया और फरार हो गई,मृतका के पति ने पुलिस को घटना की लिखित सूचना दी है। महेवाघाट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिए है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।