कौशाम्बी,
तालाब में सुबह उतराने लगी मछलियां,तालाब में जहरीला पदार्थ डालने का आरोप,लाखोंका हुआ नुकसान,पुलिस से शिकायत,
यूपी के कौशाम्बी जिले में पट्टे पर तालाब लेकर मछली पालन कर रहे किसान की हजारी की संख्या में मछलियां सुबह तालाब में उतराती हुई मिलने से हड़कंप मच गया,पीड़ित ने रंजिशन तालाब में जहरीला पदार्थ डालने से मछलियों की मौत का आरोप लगाते हुए पुलिस से इसकी शिकायत की है।
मामला कोखराज थाना क्षेत्र के साई का पूरा मजरा विदनपुर का है जहा झल्लर पुत्र दिनई ने गांव के तालाब में मछली पालन कर रखा है, जिसमें मछली इस समय बिक्री में लिए तैयार हो गई थी, बीती रात रंजिशन किसी ने तालाब में जहरीला पदार्थ डाल दिया, जिससे हजारों की संख्या में मछलियों की तड़प तड़प कर मौत हो गई और वह तालाब के ऊपर उतराने लगी।
पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत कोखराज थाना पुलिस से की है,पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।