कौशाम्बी,
नवरात्रि में गौकशी का मामला,ड्रोन से पकड़ी गई गौकशी,पुलिस ने रात में ही जेसीबी से दबवाया,हिंदू संगठन में आक्रोश,
यूपी के कौशाम्बी जिले में शनिवार की रात गौकशी किए जाने का एक मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने ड्रोन कैमरे की मदद से आरोपियों को जंगल में गौकशी करते हुए देखा, तो हड़कंप मच गया,ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने रात में ही गौमांस को जेसीबी की सहायता से गड्ढा खोदकर दबवा दिया।
जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात करीब 2 बजे झुर्रा बाबा देव स्थान के पास ग्रामीणों ने आसमान में ड्रोन कैमरा उड़ते देखा। शक होने पर सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा होकर ड्रोन का पीछा करते हुए जंगल पहुंचे। वहां उन्होंने तीन व्यक्तियों को गौकशी करते हुए पाया।जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दे दी,
सूचना मिलते ही चरवा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृत गौवंश को कब्जे में लेकर जेसीबी की मदद से दफना दिया। हालांकि, आरोपी मौके से भागने में सफल रहे। पुलिस जांच में गौकशी करवाने वाले मुख्य आरोपी की पहचान हो गई है।जिसके साथ दो अन्य साथी शामिल थे।
घटना की सूचना पाकर विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अवधेश नारायण शुक्ल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने गौकशी पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि नवरात्रि जैसे पवित्र समय में गौकशी हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाती है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, हिंदू संगठन शांत नहीं बैठेंगे।
इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल है। ग्रामीण प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।घटना के बाद क्षेत्र में भारी मात्रा में पुलिस और PAC तैनात कर दी गई है।