नवरात्रि में गौकशी करने वाले आरोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़,मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग,आरोपी घायल और अरेस्ट

कौशाम्बी,

नवरात्रि में गौकशी करने वाले आरोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़,मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग,आरोपी घायल और अरेस्ट,

यूपी के कौशाम्बी जिले में रविवार की देर शाम गौकशी करने वाले आरोपी और चरवा थाना पुलिस के साथ गूंगवा की बाग में मुठभेड़ हो गई,मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम पर आरोपी ने फायर कर दिया,पुलिस की फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया,घायल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया,आरोपी की पहचान भंवर सिंह यादव के रूप में हुई है,आरोपी मीडो साथी अभी भी फरार है,पुलिस ने घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

मामला चरवा थाना क्षेत्र का है जहा शनिवार की रात गौकशी किए जाने का एक मामला सामने आया था, ग्रामीणों ने ड्रोन कैमरे की मदद से आरोपियों को जंगल में गौकशी करते हुए देखा, तो हड़कंप मच गया था,वहां उन्होंने तीन व्यक्तियों को गौकशी करते हुए देखा था।जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दे दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने रात में ही गौमांस को जेसीबी की सहायता से गड्ढा खोदकर दबवा दिया था। हालांकि, आरोपी मौके से भागने में सफल रहे थे। पुलिस ने जांच में गौकशी करवाने वाले मुख्य आरोपी की पहचान कर ली थी।जिसके साथ दो अन्य साथी शामिल थे।

घटना की सूचना पाकर विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अवधेश नारायण शुक्ल ने गौकशी पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि नवरात्रि जैसे पवित्र समय में गौकशी हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाती है। उन्होंने चेतावनी दी थी कि जब तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, हिंदू संगठन शांत नहीं बैठेंगे।इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल है। ग्रामीण प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे,ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।घटना के बाद क्षेत्र में भारी मात्रा में पुलिस और PAC तैनात कर दी गई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor