पुलिस मुठभेड़ में लूट के दो बदमाश अरेस्ट, एक को पैर में लगी गोली, दूसरे को दौड़ा कर पकड़ा,लूटी गई मोटरसाइकिल व 50 हजार कैश बरामद

कौशाम्बी,

पुलिस मुठभेड़ में लूट के दो बदमाश अरेस्ट, एक को पैर में लगी गोली, दूसरे को दौड़ा कर पकड़ा,लूटी गई मोटरसाइकिल व 50 हजार कैश बरामद,

यूपी के कौशाम्बी जिले में ळ चरवा थाना पुलिस और एसओजी टीम ने लूट की घटना में शामिल दो बदमाशो को पुलिस मुठभेड़ के बाद अरेस्ट कर लिया है। मुठभेड़ में एक बदमाश को पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वही दूसरे बदमाश को पुलिस टीम ने दौड़ाकर पकड़ लिया है।

मामला चरवा थाना क्षेत्र का है जहा राजेंद्र कुमार ने चरवा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वह तेरामिल से अपनी मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस से घर जा रहे थे, तभी तेरामिल से सैयद सरावां जाने वाले रास्ते पर अपाचे बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया और उनके साथ मारपीट कर उनसे 50,000 रुपये नकद और उनकी बाइक लूट ली थी। इस संबंध में थाना चरवा में FIR दर्ज किया गया था। सोमवार की देर रात चरवा थाना पुलिस और एसओजी टीम ने लूट की वारदात में शामिल बदमाशो की लोकेशन के आधार पर जानकारी ली।

पुलिस टीम को जानकारी मिली कि बदमाश पुरामुफ्ती से काजीपुर की तरफ आ रहे हैं। इस सूचना पर चरवा पुलिस और एसओजी टीम ने सैयद सरावां रेलवे ओवरब्रिज के पास चेकिंग शुरू की। बाइक सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास करने पर, वे वापस मुड़कर भागने लगे। पीछा करने के दौरान, बदमाश ईंट भट्टे को जाने वाले मार्ग पर अनियंत्रित होकर गिर गए। इसके बाद, उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम की जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की गई, जिसमें एक बदमाश को गोली लग गई और दूसरे को घेरकर पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान नितिन प्रसाद पुत्र राजेंद्र धुरिया, निवासी मनेथु, थाना थरवई, जनपद प्रयागराज को गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया जब कि रणविजय यादव पुत्र रामनिरंजन यादव, निवासी भागीपुर, थाना सराय ममरेज, जनपद प्रयागराज (भागते हुए पकड़ लिया। घायल बदमाश नितिन प्रसाद को इलाज के लिए जिला अस्पताल मंझनपुर में भर्ती किया गया है। मौके से पुलिस ने लूटी गई बाइक स्प्लेंडर प्लस लूट के 6,500/- रुपये नकद एक अवैध तमंचा 315 बोर 2 खोखा कारतूस 315 बोर 2 जिंदा कारतूस बरामद किया है।

सीओ अभिषेक सिंह ने बताया कि लूट की घटना के दो बदमाश अरेस्ट हुए है,तीसरे फरार बदमाश को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor