कौशाम्बी,
सैलून में काम करने वाले सलमान और मुमताज पर चोरी का मामला दर्ज,पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में एक सैलून में काम करने के दौरान धोखाधड़ी और नगदी रुपया,प्रोडक्ट और दस लाख के गहने चोरी करने वाले कर्मचारी सलमान और मुमताज के नाम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है,पुलिस ने आरोपियों पर शिकायतकर्ता के आरोप के आधार कर BNS की धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया है,पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
मामला कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे में स्थित सुप्रिया जावेद हबीब सैलून का है जहा की ऑनर सुप्रिया केसरवानी ने कोखराज पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनके सैलून में काम करने वाले दो कर्मचारी सलमान और मरयम उर्फ मुमताज ने काम के दौरान उनके साथ धोखाधड़ी की है और उनकी नामौजूदगी में उनका एक लाख रुपए लगभग का मेकअप प्रोडक्ट,लगभग 35 हजार नगदी और दस लाख रुपए के गहने चोरी कर ले गए है।
उन्होंने यह भी बताया कि वह ग्राहकों से अपने बैंक के UPI एकाउंट में रुपए ले लेते थे,और उसे डायरी में इंट्री नहीं करते थे, उन्होंने ऐसा करते हुए कई लाख रुपए का नुकसान किया है ,पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने सलमान और मुमताज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।