कौशाम्बी,
पेड़ पर लटकता मिला ऑटो चालक का शव,पास में ही खड़ी मिली ऑटो,हत्या की आशंका,पुलिस जांच में जुटी
यूपी के कौशाम्बी जिले में मंगलवार सुबह एक बाग में 35 वर्षीय ऑटो चालक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिलने से सनसनी मच गई।शव से कुछ ही दूरी पर उसकी पंचर ऑटो भी खड़ी हुई मिली। पुलिस ने जेब और ऑटो में मिली कागजातों के आधार पर शव की शिनाख्त महेवाघाट थाना क्षेत्र के सरसवां निवासी जगरुप के रूप में की है। स्थानीय लोग ऑटो चालक की हत्या किए जाने की आशंका जता रहे हैं।
घटना मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के ओसा गांव के पास बाग की है,जहा एक युवक का शव सुबह लोगो ने पेड़ से लटकता हुआ देखा,स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी,सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी। मृतक की शिनाख्त जगरुप (35) पुत्र छंगू लाल, निवासी सरसवां, थाना महेवा घाट के रूप में हुई। जगरुप मंझनपुर से महेवाघाट के बीच सवारी लाने-ले जाने का काम करता था।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुटी हुई है।वही घटना की सूचना पर परिजन भी रोते बिलखते हुए पहुंच गए है।